Download Latest WhatsApp From Below Links
Fetaures available in Whatsapp 2.19.83
WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड बीटा ऐप को अपडेट किया है। अब व्हाट्सऐप का वर्ज़न 2.19.83 हो गया है। अपडेट के बाद इस मैसेजिंग ऐप में नए ऑथेंटिकेशन फीचर की झलक मिली है।
WhatsApp
ने अपने एंड्रॉयड बीटा ऐप को अपडेट किया है। अब व्हाट्सऐप का वर्ज़न
2.19.83 हो गया है। अपडेट के बाद इस मैसेजिंग ऐप में नए ऑथेंटिकेशन फीचर की
झलक मिली है। कंपनी इस फीचर पर लंबे समय से काम कर रही है। लेकिन लेटेस्ट
अपडेट के बाद साफ हो गया है कि WhatsApp में बहुत हद तक सफलता पा ली है।
बीटा ट्रैकर WABetaInfo ने कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। इसमें दिखाया गया
है कि ऑथेंटिकेशन फीचर को सेटिंग्स के ज़रिए किस तरह से इनेबल किया जा सकता
है। इसके अलावा नए इंटरफेस की भी झलक मिली है। अफसोस कि यह फीचर डिफॉल्ट
में एक्टिव नहीं है। इसका मतलब है कि यह अभी बीटा यूज़र्स के काम नहीं
आएगा।
WABetaInfo का कहना है
कि ऑथेंटिकेशन फीचर की मदद से WhatsApp यूज़र्स अपने अकाउंट को लॉक कर
पाएंगे। और इसे फिंगरप्रिंट सेंसर के ज़रिए अनलॉक करना संभव होगा। इस फीचर
को Settings >Account >Privacy > Use Fingerprint to Unlock में
जाकर एक्टिव किया जा सकता है। इनेबल होने के साथ व्हाट्सऐप आपके
फिंगरप्रिंट को रजिस्टर करेगा। इसके बाद यूज़र्स से पूछा जाएगा कि आप ऐप को
कब लॉक करना चाहते हैं। उसे बंद करते ही, या 1 मिनट, या 10 मिनट, या 30
मिनट बाद।
WhatsApp
पर यूज़र्स को एक साइन भी नज़र आएगा जो बताएगा कि ऐप को फिंगरप्रिंट
ऑथेंटिकेशन के ज़रिए अनलॉक किया जा सकता है। अगर ऐप को कई कोशिशों के बाद
अनलॉक नहीं किया जा सका तो यह एरर दिखलाएगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया
कि यह फीचर अभी इनेबल नहीं है। अगर आपके पास लेटेस्ट बीटा वर्ज़न 2.19.83
भी हो तो आप इस फीचर को नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे। गौर करने वाली बात है कि
आईफोन यूज़र्स पहले सी अपने व्हाट्सऐप पर इस फीचर को इस्तेमाल कर पा रहे
हैं। व्हाट्सऐप आईओएस ऐप पर फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन के अलावा टच आईडी और
फेसियल रिकग्निशन पर आधारित फेस आईडी के ज़रिए ऐप अनलॉक करने की सुविधा है।
दूसरी तरफ, WhatsApp पर डार्क मोड लाने की भी तैयारी चल रही है। इसकी झलक भी बीटा ऐप्स पर मिली है। हाल ही में यह भी पता चला था कि व्हाट्सऐप पर नए फॉरवर्डिंग फीचर भी काम चल रहा है।
No comments: